Waqf Board Bill: वक्फ संशोधन बिल को लेकर बीते दिनों भारी बवाल हुआ... विपक्ष की मांग पर जेपीसी का गठन (JPC Report) किया गया और गठन के बाद बिल को सदन में पेश किया गया... जेपीसी की बैठक के दौरान और सदन में बिल पेश होने के दौरान विपक्ष ने इस पर जमकर बवाल काटा... विरोध और हंगामे के बीच सदन में बिल पेश हुआ और अब इसे कैबिनेट (Waqf Bill Gets Approval From Cabinet) से भी मंजूरी मिल चुकी है... जेपीसी की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकांश संशोधनों के आधार पर इसे मंजूरी दे दी गई है. सूत्रों के मुताबिक 19 फरवरी को बैठक में अधिकांश संशोधनों को मंजूरी दी गई है.
#waqfbill2024 #waqfamendmentbill2024 #jpcreportonwaqfbill #waqfboardbillmekyabadlavhuahai #waqfbillupdate #amendmentinwaqfbill #waqfbillinparliament #waqfbillpasshuayanahi #khargeonwaqfboard #rajyasabhawaqfboardbill #waqfboardbillnewstoday #waqfamendmentbill #waqfbillkyahai #waqfbillupdate #waqfboardchanges #parliamentsession #Peripheral